Karwa Chauth is mostly celebrated in Northern India. One hypothesis is that military campaigns were often conducted by men in far off places whereby men would leave their wives and children at home to go off to the war. Their wives would often pray for their safe return
जानें किस तरह करवा चौथ व्रत की हुई थी शुरुआत क्योंकि यह व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए किया जाता है। द्वापर युग से लेकर कलयुग तक यह पर्व उतनी आस्था और विश्वास से किया जाता है, जैसा द्वापर युग में किया जाता है। आज सुहागन महिलाएं सर्वार्थ सिद्धि योग और शिव योग में इस व्रत को करेंगी।